कैसी है एपल की नई चिमैकबुक एयर एम2

कैसी है एपल की नई चिमैकबुक एयर एम2

एपल की नई मैकबुक जल्द ही बाजार में दस्तक दे सकती है। नए मैकबुक एयर में एम2 प्रोसेसर दिया गया है। इस डिवाइस को स्पेस ग्रे, स्टारलाइट, मिडनाइट और सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसे मेगासेफ चार्जिंग सिस्टम से चार्ज किया जा सकता है। इसमें दो थंडरबोल्ट पोट्र्स दिए गए हैं। मैकबुक एयर एम2 में लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया गया है, 

कैसी है एपल की नई चिमैकबुक एयर एम2
कैसी है एपल की नई चिमैकबुक एयर एम2

जिसके साथ टू टोन टेक्नोलॉजी है। इसकी स्क्रीन ट्रू साइज 13.6 इंच की है। वीडियो कॉल के लिए इसमें 1080 पिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया है। 256 जीबी स्टोरेज वाले मैकबुक एयर एम2 की कीमत 1,19,900 रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
© 2023-2024 All Rights Reserved By 𝗩𝗶𝗿𝗮𝗹 𝗚𝘆𝗮𝗻𝗶