Bank नौकरी चाहिए 12वीं के बाद तो यह कोर्स करें
आज के समय में ज्यादातर लोग government जॉब्स करना चाहते हैं, साथ ही साथ ज्यादा सैलरी वाले और ज्यादा आरामदायक काम देखते हैं, ऐसे में सब लोग को बैंकिंग सेक्टर के काम पसंद आते हैं बैंकिंग सेक्टर के काम आरामदायक भी होता है और ज्यादा सैलरी भी होती है आपको बता दूं
![]() |
Bank नौकरी चाहिए 12वीं के बाद तो यह कोर्स करें |
भारत में ऐसा कंपनी है जो भारत में बहुत ज्यादा ग्रो कर रहा है, आज के इस पोस्ट में आपको बताऊंगा कि बैंक के अंदर आपको कौन-कौन से जॉब कर सकते हैं क्लर्क क्या होता है
क्लर्क बनने के लिए क्या करना पड़ता है क्लर्क की क्या काम होता है तो दोस्तों मैं आप सभी लोगों को बता दूं किसी भी बैंक के अंदर जाते हैं तो बैंक के अंदर जो बैंक के स्टाफ काउंटर पर दिखाई देते हैं वे एंप्लॉय को हम क्लर्क कहते हैं क्लर्क का काम ग्राहकों की सेवा करना होता है
![]() |
Bank नौकरी चाहिए 12वीं के बाद तो यह कोर्स करें |
उदाहरण - पैसा जमा करना, पैसा निकालना , विभिन्न प्रकार के खाता से जुड़े कामों को करना,
क्लर्क बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए
दोस्तों बैंक के अंदर क्लर्क की जॉब पाने के लिए सबसे पहले 12th पास होने चाहिए , 12th में आप कॉमर्स,बायो art लेकर पास होना चाहिए, और कॉलेज में b.a , बीएससी किसी भी एक सब्जेक्ट में स्नातक कर आप इसके लिए आवेदन अप्लाई कर सकते हैं,
दोस्तों आपकी उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए , ज्यादातर काम कंप्यूटर पर होता है तो आपको कंप्यूटर की सारी नॉलेज होनी चाहिए, आपको भाषाओं का ज्ञान भी होना जरूरी है हिंदी इंग्लिश पंजाबी सिटी वाइज।
क्लर्क की जॉब के लिए क्या शिक्षा
जैसे कि मैंने कहा था कि आपको कोई भी एक विषय लेकर कॉलेज कंप्लीट करना होता है उसके बाद आपको BPS (banking personnel setection ) परीक्षा की तैयारी करनी है इस परीक्षा के अंतर्गत आपको तीन विषय की तैयारी करना होता है और इन तीनों विषय की परीक्षा 1 दिन होता है और लगभग 1 घंटे का समय मिलता है आपको सभी पेपर देने के लिए ,
और या 100 अंक का होता है इस परीक्षा के रिजल्ट आने के बाद आपको 3 महीने के बाद एक और परीक्षा देना होता है जिसमें मुख्य परीक्षा भी कहा जाता है, इस परीक्षा के अंतर्गत आपके पास 4 तरह की विषय होते हैं, और इन 4 विषय के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है और यह पेपर 200 अंक का होता है, और इसे फाइनल परीक्षा भी कहते हैं, इसकी रिजल्ट आने के बाद अगर आप इस परीक्षा के अंतर्गत आप अच्छे अंक लाए हो तो आप किसी भी प्राइवेट - गवर्नमेंट बैंक के अंदर जॉब के अप्लाई कर सकते हैं
क्लर्क की सैलेरी गवर्नमेंट बैंक के अंतर्गत क्लर्क की सैलरी ज्यादा होती है और प्राइवेट बैंक के अंदर कम होती है
बैंक में मैनेजर कैसे बने
बैंक में मैनेजर बनने के लिए आपको 5 से 6 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए, आपको प्राइवेट बैंक में जाकर आपका डॉक्यूमेंट जमा करना होता है, तो उसके बाद आपके डॉक्यूमेंट को चेक करेंगे और आपके पास वह कंपनी वाले कॉल करेंगे, कॉल करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए सिलेक्ट करेंगे,
जिसमें आपको सबसे पहले सामान्य ज्ञान पूछा जाएगा, उसके बाद आपको बैंक से जुड़े आपके कार्य से जुड़े कुछ सवाल जवाब किए जाएंगे, तीसरा इसमें आपको सभी बैंक से जुड़े सभी प्रकार की कठिन सवालों को पूछा जाए अगर आप सही सही जवाब देते हैं तो आपको मैनेजर के पद पर नियुक्त किया जाएगा,
Post a Comment