जीमेल अकाउंट का डाटा कैसे करें डाउनलोड

जीमेल अकाउंट का डाटा कैसे करें डाउनलोड

आप अपने जीमेल अकाउंट के डाटा का पूरा बैकअप ले सकते हैं और इसे एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। सबसे पहले 'माईअकाउंट. गूगल.कॉम' पर जाएं। अब प्राइवेसी एंड पर्सनलाइजेशन सेक्शन में 'मैनेज योर डाटा एंड पर्सनलाइजेशन' पर क्लिक करें।


जीमेल अकाउंट का डाटा कैसे करें डाउनलोड
 जीमेल अकाउंट का डाटा कैसे करें डाउनलोड


 इसके बाद स्क्रॉल डाउन करें और डाउनलोड / डिलीट के विकल्प पर जाएं और Gmail 'डाउनलोड योर डाटा' पर क्लिक करें। इसके बाद आपको गूगल टेकआउट पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। अगर आप सिर्फ जीमेल डाटा को डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले पेज पर दिख रहे 'डिसेलेक्ट ऑल ऑप्शन' पर क्लिक करें, फिर 'सलेक्ट डाटा टू इलक्लूड ऑप्शन' में स्क्रॉल डाउन करते हुए मेल ऑप्शन पर जाएं और बॉक्स पर टिक करें। बॉक्स पर टिक करने के बाद आपको दो बटन दिखेंगे। पहला मल्टीपल फॉरमेट, जिस पर क्लिक करके आप यह देख पाएंगे कि आपका डाटा किस फॉरमेट में डाउनलोड होगा और दूसरा ऑल मेल डाटा इनक्लूड, जिस पर क्लिक कर आप अलग-अलग कैटेगरी का डाटा डाउनलोड कर पाएंगे। इस टैब में आगे आपको कुछ और विकल्प भी मिलेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post
© 2023-2024 All Rights Reserved By 𝗩𝗶𝗿𝗮𝗹 𝗚𝘆𝗮𝗻𝗶