Google अकाउंट को सुरक्षित रखने का यह है असरदार तरीका, आपको भी नहीं होगी इसकी जानकारी This is an effective way to keep Google Account safe, even you will not know about it

Google Account को आज के समय में सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। क्योंकि इसमें हमारा निजी डेटा मौजूद होता है। आज हम आपको यहां एक खास तरीका बताएंगे जिसके जरिए आप अपने अकाउंट को हैकर्स से बचा सकेंगे। क्यों की हैकरों के पास एक बार आपकी Email की जानकारी चली जाये तो वे आपके Computer को भी अपने Control में ले सकते हैं


आपको बता दें कि गूगल ने यूजर्स की सुविधा के लिए Gmail ऐप में एक शानदार चैटिंग फीचर जोड़ा है। Gmail यूजर एंड्राइड और iOS डिवाइस में Google चैट ऐप को इंटीग्रेट कर सकते हैं। इसका मतलब है कि अब यूजर्स जीमेल में मेल भेजने के साथ-साथ चैटिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं। Gmail का चैट ऐप Google Workpace यूजर्स के लिए उपलब्ध था। जिसे पर्सनल एकाउंट के लिए भी उपलब्ध कराया जा रहा है। साधारण शब्दों में कहें यूजर्स को अब ऐप के निचले हिस्से में चार टैब मिलेंगे।



जीमेल (Gmail) एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल आज के वक्त में स्कूल/कॉलेज से लेकर ऑफिस तक में किया जाता है। क्योंकि इससे ई-मेल भेजना आसान है और इसमें ई-मेल स्टोर करने लिए स्टोरेज की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर चैटिंग समेत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तक कर सकते हैं। निजी डेटा होने के कारण गूगल अकाउंट को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। ज्यादातर लोग गूगल अकाउंट को हैकर्स से बचाने के लिए मजबूत पासवर्ड लगाकर रखते हैं, लेकिन इसके बाद भी अकाउंट हैक हो जाता है। आज हम आपको एक खास तरीका बताएंगे, जिसकी मदद से आप गूगल अकाउंट ज्यादा सुरक्षित रख पाएंगे। आइए जानते हैं...

ऐसे एक्टिव करें Two-Step Authentication


  • गूगल अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन पेज पर जाएं
  • आपको यहां राइट साइड में Get Started का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें
  • गेट स्टार्ट पर क्लिक करने के बाद अपनी ई-मेल आईडी और पासवर्ड एंटर करें
  • अब आपको नीचे की तरफ ट्राई इट नाउ का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें
  • इतना करते ही आपके फोन पर गूगल की ओर से एक मैसेज आएगा
  • उस मैसेज में दिए गए नो / येस में से Yes के विकल्प पर क्लिक करें
  • अब अपना मोबाइल नंबर एंटर करें
  • इसके बाद आप टेक्स्ट या फोन कॉल में से किसी एक पर क्लिक करके कोड प्राप्त करें
  • कोड एंटर करने के बाद Turn On पर टैप करें
  • इतना करते ही आपका अकाउंट सुरक्षित हो जाएगा

नोट : इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद जब भी आप अपना गूगल अकाउंट लॉग-इन करेंगे, तो पासवर्ड के साथ-साथ आपके डिवाइस पर एक नोटिफिकेशन आएगा। इस नोटिफिकेशन पर टैप करने के बाद ही आपका गूगल अकाउंट ओपन होगा। इसके बिना आप पासवर्ड की मदद से भी अपना अकाउंट ओपन नहीं कर पाएंगे।


Massage (संदेश):  दोस्तों उम्मीद करता हु आपको हमरा यह Google अकाउंट को सुरक्षित रखने का यह है असरदार तरीका, आपको भी नहीं होगी इसकी जानकारी वाला पोस्ट पसंद आया होगा |और यदि आपको हमारे द्वारा दि गई जानकारी ठीक लगी हो और आपको इससे सही जानकारी मिली हो तो आप इसे अपने दोस्तो को जरुर Share करे और इसी तरह के TechNews पढ़ने के लिये हमें जरुर फॉलो करे | हम आप के लिए Technology Fact News And Local News And New Job जैसे सभी जानकारी अपने इस Website -> www.cgdmt.in पर लाते हैं |


Post a Comment

Previous Post Next Post
© 2023-2024 All Rights Reserved By 𝗩𝗶𝗿𝗮𝗹 𝗚𝘆𝗮𝗻𝗶