Tally me company edite kaise kare
टैली में कम्पनी को बनाते समय यदि कोई सूचना गलत दे दी गई है, तो उसे सुधारा भी जा सकता है। इसके लिए सर्वप्रथम टैली में उस कम्पनी को लोड कर लिया जाता है। Company Info मेन्यू में दिए गए विकल्प Alter को चुनते हैं, अब टैली में लोड जिस कम्पनी के लिए सूचनाओं में सुधार करना होता है, उस पर माउस प्वॉइन्टर में लाकर डबल क्लिक करके अथवा ऐरो 'की' से उस पर आकर Enter 'की' को दबाकर चुन लिया जाता है।
Tally me company edite
ध्यान रहे कि इस सूची में केवल उन कम्पनीज़ के नाम ही प्रदर्शित होते हैं, जिनको कि टैली में लोड किया अथवा खोला गया है, न कि उन सभी कम्पनीज़ के जिनको कि टैली में बनाया गया है। उदाहरण के लिए, यदि हमने टैली में पांच कम्पनीज़ का निर्माण किया है और Company info. मेन्यू के Select Company विकल्प का प्रयोग करके केवल दो ही कम्पनीज़ को लोड किया है, तो इस सूची में केवल उन दो कम्पनीज़ के नाम ही प्रदर्शित होंगे।
 |
टैली में बनी कम्पनी की सुधार करना how to edite company in tally |
Tally me company ko kaise sudhare
इस सूची में से वांछित कम्पनी को चुनकर Enter 'की' को दबाने पर Company Alteration विन्डो का प्रदर्शन होता है। यह विन्डो Company Creation विन्डो के समान ही होती है, दोनों में अन्तर केवल इतना है कि Company Creation विन्डो में सूचनाएं नहीं भरी होतीं, जबकि Company Alteration विन्डो में वे सभी सूचनाएं पहले से ही भरी हुई होती हैं, जिनको कि हमने इस कम्पनी को बनाते समय प्रविष्ट किया था।
Massage (संदेश): दोस्तों उम्मीद करता हु आपको हमरा यह टैली में बनी कम्पनी की सुधार करना how to edite company in tally वाला पोस्ट पसंद आया होगा |और यदि आपको हमारे द्वारा दि गई जानकारी ठीक लगी हो और आपको इससे सही जानकारी मिली हो तो आप इसे अपने दोस्तो को जरुर Share करे और इसी तरह के TechNews पढ़ने के लिये हमें जरुर फॉलो करे | हम आप के लिए Technology Fact News And Local News And New Job जैसे सभी जानकारी अपने इस Website -> www.cgdmt.in पर लाते हैं |
Post a Comment