Tally me company ko band kaise kare
हेलो दोस्तों आपका हमारे वेबसाइट में हम स्वागत करते हैं tally से रिलेटेड लेटेस्ट जानकारी और नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर जरूर विजिट करें आज की पोस्ट में हम लोग जानेंगे कि Tally me company ko band kaise kare इसके बारे में पूरी जानकारी हम आप लोगों को देंगे तो आपका ज्यादा समय ना लेते हुए आज का टैली में कम्पनी को बन्द करना How to Shut Company in Tally
जैसाकि हम बता चुके हैं, कि टैली में हम एक साथ एक से अधिक कम्पनीज़ को लोड कर सकते हैं। अब किसी कम्पनी पर वांछित कार्य करने के उपरान्त उस कम्पनी को बन्द कर देना ही उचित रहता है।
टैली में किसी कम्पनी को बन्द करने के लिए Company Info. मेन्यू के Shut Company विकल्प का प्रयोग करते हैं अथवा की-बोर्ड पर Alt 'की' के साथ फंक्शन 'की' F1 को दबाते हैं। इनमें से जिस कम्पनी को हम बन्द करना चाहते हैं, उसे चुनकर Enter 'की' को दबा देते हैं।
Post a Comment