how to create stock items in tally
हेलो दोस्तों आपका हमारे वेबसाइट में हम स्वागत करते हैं tally से रिलेटेड लेटेस्ट जानकारी और नई जानकारी के लिए हमारी साइट पर जरूर विजिट करें आज की पोस्ट में हम लोग जानेंगे कि टैली में स्टॉक आइटम कैसे क्रिएट करें how to create stock items in tally तथा उसे किस प्रकार से डिलीट एडिट कर सकते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी हम आप लोगों को देंगे तो आपका ज्यादा समय ना लेते हुए आज का how to create stock items in tally स्टार्ट करते हैं।
सबसे पहले आप gateway of tally में जाएं उसके बाद इन्वेंटरी इंफॉर्मेशन उसके बाद स्टॉक आइटम्स में है और स्टॉक आइटम क्रिएट करें यहां पर आपको दो ऑप्शन मिल जायेंगे एक सिंगल स्टॉक आइटम और दूसरा मल्टीपल स्टॉक आइटम्स आप दोनों क्रिएट कर सकते हैं
stock items creation
1.gateway of tally
2.inventory info
3.stock items
4.create
single stock items create
name - यहां पर स्टॉक आइटम का name डालें
under - यहां पर वह स्टॉक आइटम कौन से अंदर में आता है उसको डालें
units - यहां पर कौन सी यूनिट है यानी की nos, pc, qtl है उसको डालें
multiple stock items create
under group - यहां पर स्टॉक आइटम कौन से ग्रुप के अंदर कर आता है उसको डालें
name items - यहां पर स्टॉक आइटम का नियम डालें
under - यहां पर स्टॉक आइटम किसके अंतर्गत आता है उसको डालें
units - यहां पर यूनिट डालें
opening qtl - यहां पर ओपनिंग क्वांटिटी डालें
rate - यहां पर स्टॉक आइटम की रेट डालें
per - यहां पर स्टॉक आइटम कितना है उसको डालो
amount - यहां ऑटोमेटिक रेट सिलेक्ट हो जाएगा और इसके बाद आप एंटर एंटर दबा कर सेव कर ले।
इस प्रकार से दोस्तों आप लोग stock items create कर सकते हैं अगर stock items में किसी भी प्रकार की त्रुटि हो और उसे सुधारना चाहते हैं तो aler में जाकर उसे एडिट कर ले और उसे डिलीट करना है तो Alt + D प्रेस करें और डिलीट हो जाएगा
Post a Comment